कन्नौज, अप्रैल 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के बाद युवक के पैरों में पड़ी ताला लगी जंजीर को मिस्त्री बुलवाकर लोहा काटने वाली आरी से कटवाकर युवक को बंधन मुक्त करा दिया। इस मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर पत्नी, सास व पीड़ित के छोटे भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करादी है। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के छछौनापुर गांव निवासी बृजेश कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह दिल्ली मे रहकर प्राइवेट काम करता है। वह काफी दिनों से अपनी पत्नी से नाराज होकर पत्नी व बच्चों के पास नही आ रहा था। ब्रजेश कुमार की पत्नी द्वारा अपने पति को किसी तरह समझा बुझाकर उसे घर बुलाया गया। बृजेश के घर पंहुचने पर उसकी पत्नी ने उससे कहा गया कि वह उसे व बच्चों की देखरेख क्यों नहीं कर रहा है। उसकी पत्नी का आरोप है कि बृजेश अपने सारे पैसे अपने भाई की पत्नी ...