मिर्जापुर, मार्च 27 -- राजगढ़, हिंदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे खेत से सिर पर टोकरी ले कर पैदल घर जा रहे किसान के पैर में ठोकर लगने से जमीन पर गिरने से मौत हो गई।पुलिस शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। किसान की मौत से परीजन रोते रोते बेहाल हो गए हैं।नदिहार गांव निवासी 50 वर्षीय छोटे लाल लघु सीमांत किसान है।गुरुवार की सुबह छोटे लाल खेत पर गए थे l जहां से महुआ बीनकर टोकरी में इकट्ठा किया और टोकरी सिर पर रख वापस घर जा रहे थे। रास्ते में उनके पैर में ठोकर लगने से जमीन पर गिर गए l जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए l नाक व मुहं से खून निकलने लगा। उधर से गुजर रहे ग्रामीण खून से लथपथ छोटेलाल को अचेतावस्था में जमीन पर पड़ा देखा l ग्रामीण आनन फानन में उन्हें निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र र...