झांसी, दिसम्बर 8 -- झांसी। बीते कुछ दिनों से बीयू यानी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को मानों ग्रहण लग गए हों। हर दूसरे दिन कोई न कोई बड़ा हादसा यहां पर सामने आ रहा है। सोमवार को बस पर चढ़ने के दौारान एक छात्र बस पर चढ़़ने के दौरान गिर गया। हादस ठीक बीयू के मुख्य गेट के सामने ही हुआ। बस में चढ़ने के दौरान छात्र नीचे गिरकर बस की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है। छात्र को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इस मामले में फिलहाल अभी छात्र का उपचार चल रहा है। वहीं बस को जप्त कर चौकी में खड़ा करा लिया गया है। छात्र का नाम मोठ निवासी बॉबी प्रजापति बताया जा रहा है। जो बीएससी थर्ड ईयर का छात्र है। थाना नवाबाद इलाके के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी गेट के सामने रोडवेज बस में चढ़ने के दौरान एक छात्र नीचे गिरकर बस की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से ...