बिजनौर, जनवरी 1 -- बिजनौर। रामगंगा पुल के पास पैर फिसलने पर वृद्धा की नदी में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। बताया जा रहा है कि वृद्धा मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। वहीं परिजनों के गुहार पर पुलिस ने शव उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार गांव निचलपुर निवासी किशनो देवी पत्नी मुन्ने सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। काफी समय से उनका इलाज चल रहा था। वह अक्सर घर से बिना बताए कहीं भी जाती थीं। गुरुवार को भी वह घर से निकलकर रामगंगा नदी के पुल पर पहुंच गईं। इसी दौरान पुल के पास अचानक पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरीं। पानी में गिरते समय किसी पत्थर से टकराने पर सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवा...