मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाने के पोखरैरा नरसिंह बाबा मंदिर परिसर स्थित पोखर में रविवार दोपहर डूबने से सोनू कुमार (20) की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह पोखर किनारे खड़ा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर सीओ अंकित कुमार व जैतपुर थानेदार रजनीकांत पटेल घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को पोखर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पैक्स अध्यक्ष राजन सिंह, समाजसेवी राजवंशी कुमार, श्याम सिंह, सतीश ठाकुर, विनय कुमार सिंह आदि लोगों ने बताया कि सोनू परिवार का इकलौता था। उसके पिता राजकुमार महतो ट्रक चालक थे। करीब तीन वर्ष पहले छत्तीसगढ़ में नदी में नहाने के दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई थी। सोनू की मां का रो-रोक...