महाराजगंज, जुलाई 9 -- परतावल,हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल साईं मंदिर के पास बड़ी नहर में मंगलवार को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस चौकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राहत व बचाव कार्य शुरू करा दिया। काफी देर तक उसका पता नहीं चल पाया। परतावल चौकी क्षेत्र के कुसुम्हा निवासी नगीना (60) कबाड़ खरीदने और बेचने का कार्य करता है। गर्मी से बचने के लिए नहर के किनारे पेड़ के पास पहुंचा। वहां अचानक पैर फिसलने से नहर में गिर गया। नहर में गिरता देख लोगों ने शोर मचाया। पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तैराक व गोताखोरों के माध्यम से नहर की पानी में डूबे बुजुर्ग की तलाश शुरू कराया। देर शाम तक पता...