बाराबंकी, अगस्त 13 -- फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के करौंदी गांव में बुधवार सुबह तालाब के किनारे मुंह धुल रहा युवक पैर फिसलने से तालाब में जा गिरा। गहरे पानी मे डूब कर उसकी मौत हो गई। गौरा मजरे करौंदी निवासी रंजीत यादव (26वर्ष) मजदूर पेशा था। गांव में उसके घर से कुछ ही डुबुकी नाम का तालाब है। सुबह करीब 5:30 बजे घर से उठ कर गया रंजीत तालाब के पास लगे नल से हाथ मुंह धो रहा था। लेकिन इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। कुछ ही देर में वह गहरे पानी मे डूब गया। उसे तालाब में गिरा देख उसकी मां शिव देवी ने चीख पुकार मचाई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र ही गए। गांव के युवकों ने प्रयास किए पर रंजीत को खोजा नहीं जा सका। जिस पर गोड़ियनपुरवा गांव से गोताखोर बुलाए गए। करीब एक घन्टे मेहनत के बाद गोताखोर युवकों ने रंजीत का शव तालाब से बाहर निकाल लि...