हमीरपुर, नवम्बर 14 -- 0 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा राठ, संवाददाता। शौचक्रिया करने के बाद हाथ पैर धो रही वृद्धा की तालाब में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मझगवां थानाक्षेत्र के जराखर गांव निवासी पप्पू अहिरवार ने बताया कि 85 वर्षीय मां इंद्राणी पत्नी गज्जी अहिरवार बुधवार की शाम घर के बाहर शौच क्रिया के लिए गई थी। शौच क्रिया के बाद मां तालाब में हाथ पैर धोने के लिए चली गई। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गई। घर न पहुंचने पर उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिल सकी थी। गुरुवार दोपहर उसका शव पानी में उतराता मिलने पर जानकारी हो सकी। मझगवां थानाध्यक्ष दिनेश पांडेय ने बताया कि वृद्धा का पैर फिसलने से तालाब में गिर गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...