बदायूं, जून 5 -- तहसील क्षेत्र के गांव नाई पिंडरी में बुधवार तड़के एक वृद्धा की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नाई पिंडरी के रहने वाले देवकी 80 वर्ष पत्नी चेतराम रोज की तरह मंगलवार रात को अपने मकान की छत पर सो रही थीं। बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे वह छत से नीचे उतर रही थीं, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह सीधे पक्की सड़क पर आ गिरीं। देवकी के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...