मिर्जापुर, फरवरी 24 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगवां गांव के पास रविवार को गंगा नहर में पैर फिसलने से गिरकर वृद्धा की मौत हो गई। पानी के तेज बहाव में बह कर वृद्धा पांच सौ मीटर दूर चली गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अदलहाट थाना क्षेत्र के डोमरी गांव निवासी 80 वर्षीय नवरंगी पत्नी सलारू भारती सुबह गांव के पास गंगा नहर की सीढ़ी पर बैठकर स्नान कर रहीं थी। उसी दौरान अचानक वृद्धा का सीढ़ी से पैर फिसला और वह नहर में गिर गई। नहर में पानी का तेज बहाव था। वृद्धा पानी के बहाव में 500 मीटर दूर बह कर चली गई और डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर में डूबी वृद्धा को बाहर निकलवाया, तब तक वृद्धा की मौत हो चुकी थी। मौके पर मृत वृ...