भागलपुर, अप्रैल 7 -- थाना क्षेत्र के मसाढ़ू ममलखा में गंगा के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक शनिवार की शाम गंगा घाट किनारे शौच जाने के दौरान फिसल गया। जिसके बाद गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। लोगों को जानकारी मिलने के बाद रविवार की सुबह युवक के शव को पानी से निकाला गया। मृत युवक की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के मसाढ़ू ग्राम निवासी विनोद मंडल के पुत्र बिरजू कुमार (21) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि पानी में डूबकर मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। सबौर सीओ सौरभ कुमार ने कहा कि पानी में डूबकर मौत होने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आने के बाद मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि दिलवाई जाएगी। थाना क्षेत्र क...