सोनभद्र, अगस्त 16 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के काचन गांव में शुक्रवार की दोपहर कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह कुएं से पानी लेने के लिए गया था और पैर फिसलने से उसमें गिर गया। म्योरपुर थाना क्षेत्र के कांचन गांव के प्रधान राजपति ने बताया गांव निवासी 45 वर्षीय बाल गोविंद गोड़ पुत्र स्व. बुद्धु शुक्रवार को घर के पास बने कुएं पर पानी लेने के लिए गया था। कुएं से पानी निकलते समय अचानक पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया और डूब गया। काफी देर बाद घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन के बाद कुएं में देखा तो उसका उतराया शव मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे ने बत...