बहराइच, अप्रैल 12 -- बहराइच। नानपारा कोतवाली के बढ़ैया कलां में शुक्रवार देर शाम तालाब के किनारे से निकल रहे 48 वर्षीय कमलेश पुत्र बनवारी का पैर फिसलने से वह तालाब में डूबने लगा। उसकी चीख पर लोग दौड़े। तब तक वह डूबकर लापता हो गया। जिसके चलते उसके परिजनों में हाहाकार मच गया। तत्काल तैराकों को पानी में उतारा गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद कर लिया गया। शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...