बहराइच, अगस्त 1 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। भादा नदी के किनारे गुरूवार दोपहर में शौच गए बालक का पैर फिसलने से वह लापता हो गया। रोते बिलखते परिजन नदी किनारे पहुंचे। सूचना पर पुलिस व राजस्व महकमे की टीम भी पहुंच गई। तैराकों को नदी में उतारा गया। कड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव बरामद हुआ, परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मोतीपुर थाने क्षेत्र के पुरैना रघुनाथ के मजरे अस्सीपुरवा में गुरूवार दोपहर में शंकर का आठ वर्षीय पुत्र समर घर के पास स्थित नदी पर गया था। वहीं पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिरकर तेज प्रवाह की लहरों में डूब कर लापता हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान ने प्रशासन को दिया। थाना प्रभारी आनंद ...