बागपत, अप्रैल 20 -- चांदीनगर। रटौल के एक युवक नगलाबड़ी के जंगल मे पेड़ से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया साथी उसे लेकर चिकित्सक के यहा पहुंचे जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कस्बें के लोग पीड़ित परिवार को सात्वंना देने मे लगे है। रटौल निवासी 30 वर्षीय कदीर पुत्र इसरार मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। वह मजदूरी पर पेड़ो की कटाई करता है। बताया गया कि रोजाना की भाति वह अपनें भाई नन्ने पुत्र इसरार और जाबिद खां के साथ नगलाबड़ी के जंगल मे एक पेड़ काटने गये थे जहा कदीर पेड़ पर रस्सा लेकर चढा तो उसका पैर फिसल गया और वह पेड़ से नीचें आ गिरा। उसके भाई और साथियों ने देखा तो दौड़कर उसके पास पहुंचे और उससे गम्भीर अवस्था मे रटौल चिकित्सक के यहा लेकर पहुंचे जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिय। युवक की मौत की ...