पटना, फरवरी 16 -- पटना से सटे फुलवारीशरीफ के नहरपुरा मोनीर कॉलोनी मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोलीमार हत्या कर दी। मृतक नहरपूरा निवासी मो. फिरोज कंगाली के पुत्र सीबू (26) था। वर्तमान में वह इसापुर अपार्टमेंट में रहता था। घटना शुनिवार शाम 5.10 बजे की है।घटनास्थल से दो खोखा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, सीबू भी आपराधिक प्रवृति का था। वह कई बार जेल भी जा चूका था। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि सीबू अपने पुराने घर के पास एक दुकान पर बैठा था। तभी दो बाइक से पांच लोग पहुंचे और फायरिंग करने लगे। अपराधियों ने सीबू को तीन गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि गोलीबारी से पहले सीबू और अपराधियों के बीच मारपीट भी हुई। यह भी पढ़ें- बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों की संख्या बढ़ी, इन 9...