सोनभद्र, जुलाई 25 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के घघरी ग्राम पंचायत के सहगोड़ा गांव में शुक्रवार को पैर धोते समय बाउली में डूबने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना से घरवालों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि सहगोड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय लाल बहादुर पुत्र रामरूप गांव के सुमेश के खेत में बने बाउली में हाथ पैर धोने चला गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। इससे वह पानी में डूबने लगा। गांव के एक छोटे बच्चे ने लाल बहादुर को डूबते देखा और शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक युवक पानी में डूब चुका था। युवक को तैरने नहीं आता था। बाउली के बाहर युवक के चप्पल भी मिले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजू...