प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 27 -- यूपी के कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर निगम सदन की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई। ग्वालटोली के भाजपा पार्षद अंकित मौर्य और अशोक नगर के भाजपा पार्षद पवन गुप्त ने जनहित के मसलों पर जमकर हंगामा किया। अंकित ने तो यहां तक कह दिया कि पार्टी पार्षदों के साथ द्विपक्षीय व्यवहार किया जाता है। जो महापौर के पैर छूता है, उसको काम मिलता है। जो पैर नहीं छूता है, उसे दुत्कारा जाता है। पार्टी के पार्षदों के विरोध करने पर अंकित ने कहा कि कुछ चापलूस पार्षदों ने अपने चहेतों से ऐसा कराया है। ताकि भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ न हो सके। अंकित ने कहा कि 15वें वित्त आयोग का काम पिछले तीन साल से नहीं दिया गया है, प्रमाण उनके पास है। हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि उनका भाजपा संगठन से कोई विवाद नह...