नई दिल्ली, अगस्त 14 -- बारिश के मौसम में काफी सारे लोगों को पैर के नाखूनों में फंगस की समस्या घेर लेती है। लगातार मोजा और जूता पहनने की वजह से नाखूनों में नमी से बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। तो वहीं घर के कामकाज के दौरान भी पैर अगर लगातार घंटों भीगे हैं तो इससे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। जिससे नाखूनों और पैरों की उंगलियों में फंगस लग जती है। जो काफी खुजली देने के साथ ही दर्द भी देता है। पैर के नाखूनों में लगने वाले फंगस और काले हो रहे नाखूनों से निपटने के लिए इस देसी नुस्खे को आजमाएं। इससे नाखूनों में लगने वाले फंगस से राहत मिल जाएगी।न्यूट्रिशनिस्ट ने शेयर किया देसी नुस्खा न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह अक्सर आयुर्वेदिक नुस्खों को शेयर करती रहती हैं। जिससे दर्द और बीमारी में आराम मिलता है। पैर के नाखूनों में होने वाले कालेपन और फंगस के लिए भी उन...