काशीपुर, दिसम्बर 16 -- बाजपुर। जेल से पैरोल पर आने के बाद समय पूरा होने के बाद भी वापस नहीं जाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने उसे हल्द्वानी जेल में भेज दिया। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान वर्ष 2021 में बाजपुर निवासी सचिन पुत्र उदयवीर को पैरोल पर भेजा गया था, लेकिन पैरोल की समय अवधि पूरी होने के बाद भी सचिन हल्द्वानी जेल में वापस नहीं गया। सचिन पर चोरी का आरोप था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी वार्ड नंबर 6 निवासी सचिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...