नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- राजधानी दिल्ली में पैरोल के दौरान चकमा देने वाले कैदियों की संख्या ने लोगों को हैरान कर दिया है। दिल्ली देश में ऐसा दूसरा राज्य है जहां पैरोल पर भागने वाले कैदियों की संख्या ज्यादा है। नेशनल प्रिजन्स इन्फॉर्मेशन पोर्टल के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल 167 ऐसे अपराधी हैं जो 1990 से अब तक पैरोल पर भाग चुके हैं। इस सूची में गुजरात सबसे ऊपर है,जहां 1,187 ऐसे मामले दर्ज हैं। नए आंकड़ों के अनुसार,इस सूची में मध्य प्रदेश 108 पैरोल जंपर्स के साथ तीसरे स्थान पर है,जिसके बाद महाराष्ट्र 99 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है। आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश,हरियाणा और पंजाब में पैरोल पर भागने वालों की संख्या 10 से भी कम है। आंकड़ों से यह भी पता चला कि दिल्ली की सभी जेलों में कुल 19,993 ...