देवरिया, जुलाई 4 -- देवरिया, निज संवाददाता जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के पिपरा मिश्र गांव में पैरोल पर आई महिला पर के कैदी के ऊपर सुरक्षा में ही हमला कर दिया गया। लापरवाही सामने आने पर सुरक्षा में तैनात महिला दरोगा व सिपाही को एसपी ने गुरुवार की रात निलंबित कर दिया। इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। पिपरा मिश्र गांव की रहने वाली शिल्पी को एक मामले में सजा हो चुकी है। इस समय वह पैरोल पर अपने गांव आई थी। उसकी सुरक्षा में महिला थाने से एक दरोगा व एक सिपाही की ड्यूटी लगी थी। बताया जा रहा है कि बुधवार को सुरक्षा के बीच शिल्पी पर हमला हो गया और वह घायल हो गई। इस मामले में खुखुन्दू पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। सीओ सलेमपुर ने प्रकरण की जांच की और रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने महिला थाने में तैनात दरोगा पूजा वर्मा व खुखुन्...