देहरादून, जनवरी 14 -- देहरादून। कोविड काल में 90 दिन की पैरोल पर छूटने के बाद फरार हुए आरोपी को पांच साल बाद नेहरुकॉलोनी थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एसओ नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में धोखाधड़ी मामले में प्रवेश खंडूरी निवासी थानो जेल गया था। कोविड के दौरान वर्ष 2020 में 90 दिवस के पैरोल पर रिहा किया गया। इसके बाद आरोपी ने सरेंडर नहीं किया गया। आरोपी को पुलिस ने बल्लूपुर चौक के पास से गिरफ्तार कर वापस जेल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...