हापुड़, मई 4 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाने के विरोध में मेरठ रोड स्थित आवास विकास में लोगों ने पाकिस्तान झंडे को सड़क पर डालकर पैरों से कुचलकर विरोध जताया। इस बीच गुस्साए लोगों ने नारेबाजी भी की। भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। नगर के मेरठ रोड स्थित आवास विकास चौराहा पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना k विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पाकिस्तानी झंडे को पैरों से रौंद कर विरोध किया। उन्होंने कहा कि निहत्थे और मासूम लोगों पर धर्म पूछकर गोली बरसाई गई। भारत सरकार ऐसे आतंकवादियों को जल्द से जल्द सजा दे और भारत में रहने वाले ऐसे आतंकियों को ढूंढ कर कार्रवाई करें। इस मौके पर रुद्राक्ष त्यागी, अशोक शर्मा, हरेंद्र त्या...