हापुड़, मई 4 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर उनकी निर्मम हत्या करने के विरोध में मेरठ रोड स्थित संजय बिहार आवास विकास में लोगों ने पाकिस्तान झंडे को सड़क पर डालकर पैरों से कुचलकर विरोध जताया। इस बीच गुस्साए लोगों ने नारेबाजी भी की। भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। नगर के मेरठ रोड स्थित आवास विकास के मुख्य चौराहा पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पाकिस्तानी झंडे को पैरों से रौंद कर विरोध किया। इस दौरान झंडे पर चप्पल जूतों से पीटा गया। वहीं एक युवक ने पाकिस्तान के झंडे पर खड़े होकर भारत का झंडा लहराया। सभासद रूद्राक्ष त्यागी ने कहा कि आतंकवादियों ने निहत्थे और मासूम लोगों पर धर्म प...