नई दिल्ली, जुलाई 23 -- पैरों में सूजन हो या फिर दर्द अक्सर नमक पानी में पैर डालने की सलाह दी जाती है। लेकिन काफी सारे लोगों को नहीं पता कि पैरों में दर्द के अलग कारण होने पर अलग वैराइटी के नमक डालने से फायदा होता है। अगर किसी को वेरिकोज वेन्स की प्रॉब्लम है तो उसे अलग और किसी को अगर एड़ियों में दर्द रहता है तो उसे अलग तरह के नमक को पानी में डालकर पैरों की सिंकाई करनी चाहिए। जानें लेग क्रैम्प, वेरिकोज वेन्स या हील पेन में कौन से नमक को डालकर सिंकाई करनी चाहिए।सादा नमक सादा नमक जिसे ज्यादातर समुद्री नमक भी बोलते हैं। इस नमक को गुनगुने पानी में डालकर अगर पैरों की सिंकाई की जाए तो इससे पैरों में थकान की वजह से होने वाले दर्द से राहत मिलती है। वहीं साथ ही गर्दन दर्द और सिर के दर्द में होने वाले दर्द से भी राहत मिलेगी। लेकिन इसके साथ कंधे पर आइ...