कोलकाता, जून 27 -- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लॉ कॉलेज की एक छात्रा से गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने एक पूर्व छात्र और दो मौजूदा छात्रों को गिरफ्तार किया है। यह वारदात कस्बा स्थित कॉलेज परिसर में 25 जून को शाम 07:30 से रात 10:50 बजे के बीच की है। तीनों आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें अगले मंगलवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।  दर्ज प्राथमिकी में 24 वर्षीय पीड़िता ने कहा है कि उसने घटना का पुरजोर विरोध किया और आरोपियों के पैरों में भी गिरकर गिड़गिड़ाई लेकिन वे नहीं माने और घसीटकर ले गए। FIR में पीड़िता ने कहा है, "मैंने विरोध किया... रोते हुए उससे कहा कि मुझे जाने दो... मैंने उसके पैर भी छुए लेकिन उन लोगों ने मुझे जा...