चंदौसी, अगस्त 10 -- यूपी के चंदौसी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार देर रात जबरन शारीरिक संबंध बनाने और फिर ब्लैकमेल कर रुपये और जेवर ऐंठने से परेशान पति-पत्नी ने युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा। दंपति ने युवक को दर्दनाक मौत दी। दोनों ने पहले युवक के पैरों पर सरिया से वार किए और प्लास से दांत उखाड़ दिए। गंभीर रूप से घायल हुए युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, फिर युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मोहल्ला लक्ष्मणगंज बारिसनगर निवासी अनीस उर्फ समीर (25) पुत्र मुस्तकीम फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता था। अनीस और महिला का पति साथ में काम करते थे। तीन साल पहले फोन रिचार्ज कराने के बहाने अनीस ने महिला का नंबर ले लिया और फिर धीरे-धीरे नजदीक...