लखनऊ, नवम्बर 30 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में परिवार संगठन के दो दिवसीय 31वें राष्ट्रीय अभिभावक सम्मेलन का समापन हुआ। परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पंकज मारू ने बताया कि सम्मेलन में 11 तकनीकी सत्र, चार पैनल चर्चाएं, सांस्कृतिक संध्या आयोजित हुईं। इसमें देशभर के 25 राज्यों से करीब 350 अभिभावक, विशेषज्ञ, एनजीओ, विश्वविद्यालय, सरकारी संस्थान व स्वयं-प्रतिनिधि आदि ने भाग लिया। समापन पर देशभर के प्रतिनिधि आगामी वर्ष के लिए सामूहिक कार्ययोजना व सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन संस्थान सिकंदराबाद की ओर से परिवार, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, मौलान आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय व उत्तर प्रदेश अभिभावक संघ के संयुक्त संयोजन में आयोजित हुआ था।...