नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- क्या आपका बच्चा भी स्कूल जाने के बाद उदास और खोया-खोया रहता है। साथ ही उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता। अगर आपके बच्चे की टीचर भी इस तरह की शिकायत करती हैं तो ये बच्चे के अटेंशन कम होने की दिक्कत नही हैं। बल्कि इसकी वजह है सुबह के समय पैरेंट्स की गई ये गलती। जिसकी वजह से बच्चा स्कूल में पढ़ाई में फोकस नहीं कर पाता है और ध्यान भटका हुआ रहता है। अगर अपने बच्चे को सुबह हंसता-खेलता स्कूल भेजना चाहती हैं तो इन गलतियों को करें।ब्रेकफास्ट खाने की जल्दी अगर आपका बच्चा जल्दी-जल्दी में बहुत थोड़ा सा ब्रेकफास्ट करके जाता है। वो भी शुगर वाला तो ये ना केवल बच्चे के शुगर लेवल को शूट करेगा बल्कि इसकी वजह से बच्चा सुस्त और फोकस करने में दिक्कत महसूस करेगा। बच्चे का दिमाग डेवलपिंग जोन में होता है। ऐसे में वो स्कूल पहुंचते ही ढेर सारी इ...