सहारनपुर, मई 26 -- देवबंद। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय युवा महासचिव राघव दास को पैरा वालीबाल फेडरेशन आफ इंडिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने राघव दास का स्वागत किया। स्टेट हाइवे स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राघव दास ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि खेल के माध्यम से समावेश, समानता और आत्मनिर्भरता का एक नया युग शुरु हो सके। पूजा गर्ग को लोक जनशक्ति पार्टी का जिला अध्यक्ष घोषित कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पूजा गर्ग ने पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि वह लोजपा की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करेंगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राघव दास और पूजा गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया...