पाकुड़, नवम्बर 9 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद की अध्यक्षता में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुरुआत अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रूपा बंदना किरो, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ नुकमुद्दीन शेख ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। जो विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के लागू होने के उपलक्ष्य में है। अपर सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उद्...