पाकुड़, जुलाई 25 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख, सहायक अजफर हुसैन विश्वास, गंगाराम टुडू ने संयुक्त रूप से सभी पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के कार्य की समीक्षा की। उनके कार्य कौशल को बढ़ावा देने और नालसा के योजना, साथी योजना, जागृति योजना, डॉन योजना समेत नेशन फॉर मिडिएशन के बारे में जागरूकता अभियान जारी रखने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सभी उपस्थित पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को कानूनी रूप से सशक्त बनाने को लेकर अहम जानकारी दी ग...