रांची, नवम्बर 17 -- रांची। हैदराबाद में आयोजित 25वें पैरा राष्ट्रीय स्वीमिंग चैंपियनशिप में झारखंड के देवघर जिले के हरिलाल टुडू ने दो पदक जीते। टुडू ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक स्वीमिंग में 00.46.06 सेकेंड के शानदार समय के साथ स्वर्ण पदक अर्जित किया। वहीं, 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिग में 00.37.00 सेकेंड के साथ रजत पदक पर भी कब्जा किया। उनके प्रशिक्षक सुनील विश्वास ने कहा कि मुझे सर्वश्रेष्ठ गुरू दक्षिणा भेंट मिला। पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के अध्यक्ष जटाशंकर चौधरी ने शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...