कौशाम्बी, अप्रैल 14 -- दिल्ली में आयोजित पैरा मैराथन दौड़ में जिले के युवक ने सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन किया है। इसकी जानकारी जिले के धावकों व युवक के परिजनों को हुई तो खुशी की लहर दौड़ गई। सिराथू तहसील क्षेत्र के अजुहा वार्ड सात मौलाना आजाद नगर के रहने वाले महेश कुमार गौतम उर्फ महेश बाबू ने रविवार को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सौ मीटर पैरा मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। दौड़ में उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर की दौड़ में दिल्ली के अलावा राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि के धावकों ने प्रतिभाग किया था। इसमें कौशाम्बी जिले के अजुहा निवासी महेश बाबू ने सिल्वर मेडल हासिल किया। इस दौरान महेश बाबू को मेडल के अलावा तीन हजार का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर उज्ज्वल भविष्य की कामन...