गोरखपुर, जून 22 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। सिसोदिया नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में प्रबंधतंत्र से छात्रों का चल रहा विवाद गहराता जा रहा है। शनिवार सुबह छात्र-छात्राएं कालेज पहुंचे तो गेट बंद था, जिसके बाद पिपराइच थाने पहुंचकर उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी। छात्रों ने कॉलेज पर फर्जीवाड़ा, गुमराह कर फीस वसूली और डिग्री के नाम पर धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है। थानेदार ने कार्रवाई का भरोसा देकर छात्रों को घर भेजा। नर्सिंग और पैरामेडिकल की छात्राएं सुबह 10 बजे सिसोदिया कॉलेज पहुंचीं, गेट पर ताला लगा देख उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रों के साथ पिपराइच थाने में जाकर प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत दी। छात्राओं का आरोप है कि कालेज ने गलत जानकारी देकर नामांकन कराया और फिर लाखों की फीस वसूल ली। एएनएम की छात्रा मुस्कान, काज...