सहारनपुर, अक्टूबर 4 -- देवबंद। आईआईएचटी पैरा मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज में शनिवार को सीनियर छात्रों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जूनियर छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायेक्टर डॉ. कुलदीप राणा एवं पूर्व मंत्री स्व. राजेंद्र राणा की पुत्री प्रियंवदा राणा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिलाया। प्रधानाचार्य डॉ. लोकेश सैनी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों का मनोबल बढ़ता है। इस दौरान राजेश चौहान, मोनिका, शागिल, कनिष्का, वंशिका शर्मा, कल्पना, रेनु, रीना और सानिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...