अंबेडकर नगर, जून 8 -- अम्बेडकरनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज की छात्रा सपना मौर्या का चयन जोधपुर एम्स में जूनियर रेडियोग्राफर के पद पर हुआ है। इससे रेडियोलॉजी विभाग के साथ साथ पूरे मेडिकल कॉलेज में हर्ष का माहौल है। सपना टांडा नगर की निवासिनी है। सपना के पिता इंद्रदेव मौर्य पेशे से किसान हैं। वे किराने की दुकान से अपनी रोजी रोटी चलाते हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा मुकेश यादव, विभागाध्यक्ष पैरा मेडिकल एवं विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ राजेश गौतम तथा नोडल रेडियोलॉजी डॉ विवेक श्रीवास्तव ने सपना को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...