पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर शहर से लेकर गांव तक पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर मार्गों के जरिए अवैध सामग्रियों, नकदी एवं हथियारों आदि के परिवहन पर पुलिस की बारीक नजर बनी हुई है। जिसको लेकर पेरा मिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने ज्वाइंट वाहन जांच अभियान तेज कर दी है। इसे साथ ही राह चलते संदिग्धों पर भी पुलिस की सख्त नजर है। रोको- टोको अभियान के तहत पुलिस राहगीरों का सत्यापन कर रही है। कुल मिलाकर चुनाव को लेकर पुलिस की गतिविधि हर जगह बढ़ी हुई दिख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...