जमुई, अगस्त 29 -- सोनो । निज संवाददाता गुरुवार को पैरा मटिहाना पंचायत के श्याम पैरा गांव स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्लूपीयू) में दोपहर भीषण आग लग गई। आग की इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा भवन में आग की लपटों से घिर गया। आग की सूचना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी वे लोग आग पर काबू पाने में असफल रहे। सूचना के बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची, साथ अग्नि शामक सेवा को भी सूचित की गई लेकिन दमकल वाहन झाझा और चकाई से करीब दो घंटे की देरी से पहुंचे। दोनों वाहनों ने घंटों मशक्कत कर शाम तक आग बुझाई। आग से भवन के भीतर रखा कचरा, ठेले समेत कई सामान जलकर राख हो गए। वहीं दीवारों में दरारें और प्लास्टर झड़ने से भवन को भी गंभीर क्षति पहुंची। मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल ने बताया ...