मेरठ, मई 22 -- पैरा पावरलिफ्टिंग में एशियन गेम्स रजत पदक विजेता मेरठ की बेटी जैनब खातून का चयन अगले महीने बीजिंग में आयोजित होने वाली पैरा पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में किया गया है। यह प्रतियोगिता 17 जून से 25 जून तक आयोजित की जाएगी। जैनब प्रतियोगिता में 61 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगी, हालांकि उनके वेट की श्रेणी का चयन प्रतियोगिता के दौरान किया जाएगा। मेरठ के नंगला साहू गांव में रहने वाली जैनब खातून ने वर्ष 2023 पैरा एशियन गेम्स में 61 किलोग्राम भार वर्ग में 85 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया था और देश के लिए रजत पदक जीता था। केंद्र और यूपी सरकार की ओर से भी उन्हें सम्मानित किया था। इसी वर्ष मार्च में आयोजित पैरा नेशनल गेम्स और दिल्ली में आयोजित पैरा खेलो इंडिया गेम्स में भी उन्होंने रजत पदक जीता। ह...