नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- जन्म से ही भुजाहीन पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने बृहस्पतिवार को एक और उपलब्धि हासिल करते हुए जेद्दा में होने वाले आगामी एशिया कप चरण तीन के लिए भारत की सक्षम जूनियर टीम में जगह बनाई। यानी स्टार पैराएथलीट अब सामान्य श्रेणी में प्रतियोगिता करती दिखाई देंगी। पिछले साल नवंबर में ही अमिताभ बच्चन के 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में शीतल ने एक इच्छा व्यक्त की थी 'एक दिन सक्षम एथलीटों के साथ प्रतिस्पर्धा करना'। ठीक एक साल बाद उनका यह सपना साकार हो गया। विश्व कंपाउंड चैंपियन शीतल के लिए एक सक्षम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में शामिल होना एक और ऐतिहासिक उपलब्धि है। शीतल ने टीम की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, 'जब मैंने प्रतिस्पर्धा शुरू की थी तो मेरा एक छोटा सा सपना एक दिन सक्षम तीरंदाजों के साथ प्रतिस्पर्धा करना थ...