फरीदाबाद, मार्च 3 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में अभ्यास करने वाले दो खिलाड़ियों का पैरा खेलो इंडिया के लिए चयन हुआ है। चयन होने वाले खिलाड़ियों में पलवल के सुल्तानपुर की अंजुम तंवर और सेक्टर दो निवासी कल्याण का चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ी पैरा खेलो इंडिया में पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह गुलिया और तीरंदाजी कोच दीपक अहलावत ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि पैरा खेलो इंडिया 20 से 27 मार्च तक दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे। अंजुम तंवर का चयन राजस्थान के जयपुर में जनवरी में संपन्न हुई पैरा नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। इन्होंने दो रजत पदक जीते थे। अंजुम डब्ल्यू-1 श्रेणी के कंपाउंड इवेंट में हिस्सा लेंगी। इनके पति बलराज तंवर पैरा खेलों में राष्ट...