बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- राजगीर में एकदिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन नालंदा और नवादा के महिला-पुरुष पैरा एथलीट हुए शामिल फोटो : पैरा एथलीट-राजगीर खेल परिसर में पदक विजेताओं के साथ अतिथि। राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय खेल परिसर में सोमवार को पैरा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें नालंदा और नवादा के पैरा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें कुल 93 पुरुष व 10 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 15 खिलाड़ी नवादा जिला के थे। देर शाम में समापन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पदक विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पदक हासिल करने के बाद इन खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इन्होंने जीता पदक : शार्ट पुट(एफ 52) - प्रेम कुमार, मुन्ना कुमार, धीरज कुमार। शार्ट पुट(यू 20) - सौम्या शरद, शिवशांति कुमार, साहेब कुमार। शार्ट...