पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पीलीभीत। दृढ़ इच्छा शक्ति से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। वह काम चाहे कितना भी कठिन हो। ऐसा ही कर दिखाया गया है पीलीभीत जनपद के पैरा क्रिकेट खिलाडी रिहान अहमद ने। उसका चयन अंतरराष्ट्रीय पैरा क्रिकेट क्लब चैंपियनशिप में खेलने के लिए टीम में हो गया है। अब वह देश की ओर से क्रिकेट खेलता नजर आएगा। पैरा क्रिकेट क्लब आफ इंडिया की ओर से उत्तराखंड राज्य के देहरादून में 20 से 26 सितंबर तक पैरा क्रिकेट टीम के ट्रायल हुए। ट्रायल के आधार पर 20 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया, जिसमें पीलीभीत के गांव गोंच निवासी रिहान अहमद पुत्र रिफाकत हुसैन का चयन हुआ है। चयनित टीम के खिलाड़ी 13 से 17 नवंबर तक श्रीलंका में होने वाली अंतरराष्ट्रीय पैरा क्रिकेट क्लब चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम में रिहान अहमद का चयन हुआ है। पैर...