आगरा, जून 26 -- मलेशिया में जुलाई में होने वाली 10वीं एशियन पैरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलने वाली भारतीय टीम में ताजनगरी के दिव्यांग खिलाड़ी सुमित कुमार का चयन हुआ है। जालंधर में हुए इंडिया टीम के ट्रायल में सुमित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई। वीएस स्पोर्ट्स अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सुमित के इंडिया टीम में चयन पर गुरुवार को अकादमी की ओर से सम्मानित किया गया। सुमित को कोच विक्रम सक्सेना, विशाल सक्सेना, जूही सक्सेना तैयारी करा रहे हैं। सुमित के चयन पर मुन्ना बजरंगी, डॉ. रश्मि सक्सेना, रामप्रसाद, मुस्कान, शशांक, चिराग, नरेंद्र कुमार, ऋषभ, रवि ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...