फरीदाबाद, जनवरी 28 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में आयोजित पैरा एथलेटिक्स ट्रायल में दो दिन में प्रदेशभर से करीब 300 पैरा एथलीट्स ने हिस्सा लिया। विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाने वाले इन खिलाड़ियों ने ट्रैक और फील्ड की विभिन्न स्पर्धाओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, लांग जंप और शॉट पुट जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। अब ट्रायल के परिणाम का सभी को बेसब्री से इंतजार है। चयनित खिलाड़ियों को 17 से 20 फरवरी के बीच चेन्नई में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा। यह चैंपियनशिप खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर होगा। हरियाणा पैरा एथलीट संघ की ओर से शहर में दो दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदबााद के साथ गुरुग्र...