मेरठ, अगस्त 26 -- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला पैरा खेल संघ मेरठ व क्रीड़ा भारती की ओर से 14वीं जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाली यूपी टीम में मेरठ से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। जिला अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मेडल प्राप्त करने के लिए उत्साहित किया। प्रतियोगिता 29 से 31 अगस्त तक ग्वालियर में आयोजित होगी। मेरठ से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में कार्तिक हरित, राज तोमर, विष्णु कुमार, नेहा अटवाल, नमन कुमार हैं। यूपी टीम का मुख्य प्रशिक्षक मेरठ के एथलेटिक्स प्रशिक्षक गौरव त्यागी को बनाया है। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव एवं उप क्रीड़ा अधिकारी रामचंद्र, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...