कौशाम्बी, फरवरी 3 -- मंझनपुर, संवाददाता 9वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेक्टिस चैंपियनशिप में अजुहा नगर पंचायत के महेश गौतम ने ऊंची कूद में तीसरा स्थान हासिल किया है। अजुहा निवासी महेश गौतम ने 9वीं उत्तर प्रदेश पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता का आयोजन एक व दो फरवरी को बरेली जिले के बीएल एग्रो स्टेडियम में हुआ था। इस प्रतियोगिता में महेश गौतम ने ऊंची कूद में प्रतिभाग किया। इसमें उन्होंने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रांज मेडल हासिल किया। महेश गौतम की इस कामयाबी पर उनको लगातार बधाई मिल रही है। महेश गौतम जनपद के ऐसे पैरा एथलीट खिलाड़ी हैं, जो लगातार मेडिकल हासिल कर रहे हैं। वह वेदांता हाफ मैराथन के रनर भी रह चुके हैं। मैराथन रेस 21 किमी की थी। इसके अलावा वह स्टेट चैंपियनशिप भी हासिल कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...