लातेहार, जून 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के पैरा आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन में अनियमितता बरतने की शिकायत मिली है। इसकी शिकायत डीसी से की गई है। ग्राम प्रधान कैलाश सिंह,नन्ददेव सिंह,वार्ड सदस्य दशरथ सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि 31 मई 2025 को पैरा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका चयन के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ग्राम सभा रखी गई थी। ग्राम सभा में सेविका चयन नहीं कर आवेदनकर्ता से शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति लेने और ग्राम सभा सम्बन्धित रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने के बाद प्रखण्ड मुख्यालय में सुपरवाइजर चली गई थी। मुख्यालय में ही नियम विरुद्ध सेविका का चयन कर दिया गया। जबकि ग्राम सभा मे सेविका का चयन करना था। उन्होंने डीसी से पूर्व के ग्राम सभा को रद्द करते हुए आंगनबाड़ी सेविका का चयन कराने का निवेदन किया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...